गोरखपुर विश्वविद्यालयः पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर 24 से 26 सितंबर तक आयोजित होगा तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म जयंती पर तीन दिवसीय “राष्ट्रीय चेतना उत्सव”(24-26 सितंबर) विषयक अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का हाईब्रिड मोड में आयोजन किया जा रहा है।
कुलपति प्रो राजेश सिंह ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ सहित देश विदेश के विद्वान हिस्सा लेंगे।
कुलपति ने कहा कि 24 सितंबर को सेमिनार का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्री सुनील बी देवधर के द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में पूर्व राज्यसभा सांसद शिवप्रताप शुक्ल, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश राजेंद्र सिंह ‘मोती’ तथा पृथ्वीराज सिंह भी शामिल होंगे।
कुलपति ने बताया कि 25 सितंबर को राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ भी संगोष्ठी की शोभा को बढ़ाएंगे और संबोधित करेंगे। गोरखपुर के सांसद श्री रवि किशन समेत कई विश्वविद्यालयों के कुलपति भी संगोष्ठी में सहभागिता करेंगे।
26 सितंबर को समापन सत्र की अध्यक्षता राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की ओर से की जाएगी। इस अवसर पर समाजसेवी श्रीमती तेजस्विनी अनंत कुमार तथा इतिहास संकलन समिति के डॉ बालमुकुंद पांडेय भी मौजूद रहेंगे।

देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति एवं पूर्व कुलपति भी लेंगे हिस्सा
पूर्व कुलपति प्रो एचसीएस राठौर, प्रो मनोज दीक्षित, प्रो जी सीआर जायसवाल, पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो निर्मला मौर्य, महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो प्रदीप शर्मा, प्रो ईश्वर शरण विश्वकर्मा, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा आयोग भी आयोजन में हिस्सा लेंगे। दक्षिण केंद्रीय विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रो केएन सिंह अमरकंटक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एसपीएम त्रिपाठी तथा छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विनय पाठक संगोष्ठी में ऑनलाइन शामिल होंगे।

पांच सेक्टर पर आधारित होगा सेमिनार
अंतरराष्ट्रीय सेमिनार पांच सेक्टर पर आधारित होगा। हर सेक्टर में पांच से छह सत्र होंगे। पांच सेक्टर में शामिल है छह संकल्प विजन 2047, पंडित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद: मानव विकास के लिए एक वैश्विक विचार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय: राज्य और धर्म, सेक्युलरवाद पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय: तथ्य और भ्रांतियां, राज्य, समाज और आर्थिक लोकतंत्र पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय।

आयोजित होगी छायाचित्र प्रदर्शनी
सेमिनार को यादगार बनाने के नजरिए से पंडित दीनदयाल उपाध्याय को समर्पित छायाचित्र प्रदर्शनी के साथ साथ सेमिनार के एब्सट्रैक्ट की भी प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *