गोरखपुर विश्वविद्यालयः एमबीए, बीबीए, एम.कॉम, बी कॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस और एमएससी इंडस्ट्रियल-केमिस्ट्री में प्रवेश के लिए 23 सितंबर का नया कट-ऑफ जारी

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए नया कट-ऑफ जारी किया गया है।

एमबीए तथा बीबीए

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स में बाकी बची सीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया शुक्रवार 23/09/2022 को बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट में सम्पन्न होगी।
अन्य पिछड़ा वर्ग संवर्ग के उन स्टूडेंट्स को बुलाया गया है जिनके प्रवेश परीक्षा में 94 अंक या उससे ज्यादा है।
बीबीए कोर्स में बाकी बची सीट के लिए काउंसलिंग के लिए सामान्य श्रेणी के उन छात्रों को बुलाया गया है जिनके प्रवेश परीक्षा में 106 या उस से ज्यादा अंक है। पिछड़ा वर्ग के उन स्टूडेंट्स को बुलाया गया है जिनके प्रवेश परीक्षा में अंक 96 या उस से ज्यादा है।
विभाग की समन्यवक डॉक्टर स्वर्णिमा सिंह ने बताया कि एमबीए और बीबीए कोर्स में प्रवेश के लिए अनुसूचित जाति और जनजाति में सभी छात्र छात्राओं को काउन्सलिंग के लिए बुलाया गया है।

एम.कॉम दिनांक 23/09/2022
10:00 बजे से 1:30 बजे तक
सभी संवर्ग- प्रथम प्रतीक्षा सूची – 134 अंक
ईडब्ल्यूएस – प्रथम प्रतीक्षा सूची – 124 अंक
विशेष संवर्ग – प्रतीक्षा सूची – जारी सूची के अनुसार
अनुसूचित जाति – द्वितीय प्रतीक्षा सूची – 98 अंक
अनुसूचित जनजाति प्रथम प्रतीक्षा सूची – सभी जो परीक्षा में सम्मिलित हुए हों
अन्य पिछड़ा वर्ग – प्रथम प्रतीक्षा सूची 126 अंक

बी कॉम बैंकिंग एंड इंश्योरेंस में प्रवेश की नई कट-ऑफ
दिनांक 23/09/2022

11:00 से 2:00 बजे तक
अनुसूचित जाति- सभी
अनुसूचित जनजाति- सभी
ईडब्ल्यूएस- 70 अंक तक
अनारक्षित – 104 तक

एमएससी इंडस्ट्रियल-केमिस्ट्री

माननीय कुलसचिव, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के आदेश दिनांक 21/10/2022 के अनुक्रम में एमएससी इंडस्ट्रियल-केमिस्ट्री, (M.Sc. Industrial Chemistry) सत्र-2022 में बची हुई सीटों पर प्रवेश हेतु काउंसलिंग हेतु निम्नलिखित अर्ह-अभ्यर्थी आमंत्रित किये जातें है / प्रवेश कार्य उपलब्ध सीटों (04) के सापेक्ष प्रवेश-परीक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के वरीयता क्रम में प्रवेश-प्रक्रिया के समस्त-नियमानुसार, रसायन विज्ञान के शोध भवन के प्रथम तल पर स्थित सेमिनार हाल में होना है /

दिनांक, 23.09.2022
समय: प्रवेशार्थी पूर्वान्ह 11.00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें /

संवर्ग/अर्हता (Category/Eligibility)
एमएससी-केमिस्ट्री (M.Sc. Chemistry) व एमएससी इंडस्ट्रियल-केमिस्ट्री (M.Sc. Industrial Chemistry) में प्रवेश परीक्षा (entrance test) में सम्मिलित समस्त संवर्ग के समस्त अभ्यर्थी

सभी प्रवेशार्थियो से अपेक्षित है कि उपयुक्त के अनुसार समस्त मूल अकादमिक-प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र व अधिभार प्रमाण पत्र आदि व उनकी स्वहस्ताक्षरित छायाप्रतियों के साथ उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *