गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विधि विभाग के एलएलबी पाठ्यक्रम 2022-23 में अनुसूचित जनजाति की कुछ सीटें रिक्त है। अधिष्ठाता विधि संकाय प्रो नसीम अहमद ने बताया कि संवर्ग के अभ्यर्थी (दिनांक 19/09/2022 को घोषित मेरिट के अनुरूप) दिनांक 29/09/2022 को पूर्वाह्न 10 बजे विधि विभाग में उपस्थित होकर प्रवेश की औपचारिकताएं पूरी कर ले। अन्यथा उक्त रिक्त सीटों पर नियमानुसार अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का प्रवेश ले लिया जायेगा। प्रवेश प्रत्येक दशा में मेरिट के अनुसार ही होगा।