गोरखपुर विश्वविद्यालयः सेल्स एसोसिएट पद हेतु लर्निंग रूट कंपनी के लिए 03 अक्टूबर को आनलाइन मोड में छात्र छात्राओं का होगा इंटरव्यू

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक तीन अक्टूबर को आनलाइन मोड में छात्र छात्राओं के इंटरव्यू होंगे, सेल्स एसोसिएट पद हेतु लर्निंग रूट कंपनी के लिए।
लर्निंग रूट की सुश्री वैशाली (हेड मानव संसाधन) ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट स्टुडेंट का सैलरी पांच लाख सत्तर हजार रुपया सालाना होगी और पोस्ट ग्रेजुएट स्टुडेंट की सैलरी छ लाख छ हजार, चयनित अभ्यर्थियों के लिए ऑफर किया है लर्निंग रूट ने। उपरोक्त प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के आठ दर्जन स्टूडेंट्स से ज्यादा छात्र पार्टिसिपेट कर रहे हैं।

लर्निंग रूट रिक्रूट करना चाहती है उन आवेदकों को जो एनर्जेटिक है, बोल्ड है और रिस्क लेने के लिए तैयार है अपनी सेल्स टीम में। लर्निंग रूट के रिक्रूटमेंट मैनेजर का ऐसा विश्वास है कि सेल्स हर किसी के बस की बात नही वो आवेदक जिनमे किलर इंस्टिंक्ट है और सेल्स में जिनका रुझान है और आवेदक जो ये महसूस करता है कि वो बना है सिर्फ शिक्षा उद्योग के लिए। वो युवा जो लर्निंग रूट के शिक्षा आधारित प्रोडक्ट को बेचने में खुद को पारंगत पाते हैं और सबसे तेज गति से रफ्तार पकड़ रही शिक्षा आधारित प्रोडक्ट की सेल्स टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं उनको अपना सर्वोत्तम डिलीवर करना चाहिए समूह चर्चा में।
लर्निंग रूट पोस्टिंग दे रही है चयनित अभ्यर्थियों को गुरुग्राम, बैंगलोर, न्यू दिल्ली, गोरेगांव इत्यादि जगहों पर।

प्रथम चरण में समूह परिचर्चा में सभी छात्र व छात्राओं भाग लेंगी उसके बाद कंपनी द्वितीय चरण में व्यक्तिगत इंटरव्यू होगा और अंतिम चरण में चयनित अभ्यर्थियों का फाइनल इंटरव्यू कंपनी के मार्केटिंग हेड द्वारा मार्केटिंग स्किल का टेस्ट लिया जायेगा।
उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में बीबीए, एमबीए, बीकॉम, एमकॉम और एग्रीकल्चर के छात्र छात्रा भाग ले रहे हैं।

बैंकिंग सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनी एक्सिस बैंक ने भी दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने की प्रक्रिया आरंभ किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *