गोरखपुर। डॉ जितेंद्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी तथा सहायक आचार्य, रक्षा व स्त्रातजिक अध्ययन विभाग को राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर का कार्यक्रम समन्वयक नियुक्त किया गया है।
एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ केशव सिंह का 4 वर्ष का संपूर्ण कार्यकाल पूर्ण होने के उपरांत डॉ जितेंद्र कुमार, कार्यक्रम अधिकारी सहायक आचार्य, रक्षा व स्त्रातजिक अध्ययन विभाग को अंशकालीन कार्यक्रम समन्वयक की नियुक्ति /अन्य कोई आदेश तक के लिए अंशकालिक कार्यक्रम समन्वयक नामित किया गया है।
डॉ जितेंद्र कुमार वर्तमान में समन्वयक आपदा और राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन के दायित्व का भी सकुशल निर्वहन कर रहे हैं। डॉ जितेंद्र कुमार के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक नामित किए जाने पर शिक्षकों एवं स्वयंसेवको ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।