गोरखपुर। फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट में एमबीए कोर्स व बीबीए कोर्स में बाकी बची सीट के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया बृहस्पतिवार को डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में चलेगी जिसमे अनुसूचित जन जाति के सभी आवेदकों को काउन्सलिंग के लिए बुलाया गया है।
मैनेजमेंट कोटा के द्वारा एमबीए कोर्स में आवेदन करने के लिए मैनेजमेंट विभाग ने अंतिम तिथि एक नवंबर 2022 कर दिया है। एप्लिकेशन का फॉर्मेट विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर उपलब्ध है।
दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमबीए प्रवेश परीक्षा 2022 में जिन लोगों ने भाग लिया था वो ही मेनेजमेंट कोटे में अपने आवेदन ईमेल के द्वारा निर्धारित प्रारूप पर दे सकते हैं।
उक्त कोटे में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को युनिवर्सिटी की वेबसाइट से मेल आईडी [email protected] पर आवेदन करना है। यह जानकारी विभागाअध्यक्ष प्रोफेसर राजर्षी कुमार गौर ने दी।