गोरखपुर विश्वविद्यालयः ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव पद हेतु इंटरव्यू 30 अक्टूबर को

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव पद हेतु होमीवाइज प्लान रियलिटी कंसल्टिंग के लिए 30 अक्टूबर को वर्चुअल मोड में स्काइप द्वारा छात्र/छात्राओं के इंटरव्यू होंगे।
होमिवाइज के सुश्री नम्रता त्रिपाठी (हेड मानव संसाधन) ने बताया कि सैलरी सात लाख बीस हजार रुपया सालाना चयनित अभ्यर्थियों के लिए ऑफर किया है कम्पनी ने। उपरोक्त प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के छ दर्जन से ज्यादा छात्र पार्टिसिपेट कर रहे हैं। होमीवाइज के मैनेजर मानव संसाधन सुश्री नम्रता का ऐसा विश्वास है कि सेल्स हर किसी के बस की बात नही वो आवेदक जिनमे किलर इंस्टिंक्ट है और सेल्स में जिनका रुझान है और आवेदक जो ये महसूस करता है कि वो बना है सिर्फ कंस्ट्रक्शन उद्योग के लिए।

होमी वाइज पोस्टिंग दे रही है चयनित अभ्यर्थियों को गुड़गांव और न्यू दिल्ली, इत्यादि जगहों पर।
शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू कंपनी में सुश्री नम्रता (मैनेजर मानव संसाधन) की टीम द्वारा मार्केटिंग स्किल का टेस्ट लिया जायेगा। उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में बीबीए, एमबीए और एग्रीकल्चर के छात्र छात्रा भाग ले रहे हैं।

शिक्षा सेक्टर की प्रतिष्ठित ऑनलाइन कंपनी लर्निंगशाला ने भी दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित करने में इंटरेस्ट दिखाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *