गोरखपुर। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से आयोजित जूनियर रिसर्च फेलोशिप एवं राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता पाण्डेय ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा हर वर्ष नेट जेआरएफ की परीक्षा करवाता है। समाजशास्त्र विभाग से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों में विभाग के परास्नातक एवं शोध छात्र शामिल हैं, जिनमें दो विद्यार्थियों ने जेआरएफ तथा बाकी विद्यार्थियों ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। इनमें नीलम तथा मृत्युंजय जेआरएफ जबकि अंजली, राहुल, राजनंदिनी, मनसा तथा प्रकृति ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण की हैं। इस परीक्षा के माध्यम से जेआरएफ उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भारत सरकार की तरफ से सहायक प्रवक्ता की अर्हता समेत शोध कार्य के लिए फेलोशिप प्रदान की जाती है। नेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अर्हता प्राप्त करते हैं। विभाग के विद्याथियों की सफलता पर विभागाध्यक्ष प्रो. संगीता पाण्डेय सहित विभाग के समस्त शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी हैं।