गोरखपुर। विद्यार्थियों की सुविधा के लिए तथा उनकी समस्याओं के सुविधाजनक समाधान के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रशासनिक भवन के पीछे की तरफ 5 स्टूडेंट्स काउंटर बनाए गए हैं। इन काउंटर्स पर जाकर विद्यार्थी परीक्षा एवं शुल्क संबंधी सभी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस व्यवस्था के बाद अब छात्र एवं छात्राओं को प्रशासनिक भवन के अंदर विभिन्न कमरों में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। यह जानकारी मुख्य नियंता प्रो गोपाल प्रसाद ने दी है।