गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं संबद्ध महाविद्यालयों के वार्षिक परीक्षा के अंतर्गत बी.ए./ बी.एस-सी./ बी.कॉम/ बी.एस-सी. (गृह विज्ञान)/ बी.एस-सी. (कृषि) भाग एक, दो, तीन एवं चार वर्ष-2022 के बैकपेपर/ अंक सुधार तथा एम.ए./ एम.एस-सी. (कृषि)/ एम.कॉम. प्रथम वर्ष एवं अंतिम वर्ष-2022 के अंक सुधार की (सेमेस्टर प्रणाली को छोड़कर) विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ddu.ac.in पर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरने एवं ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 11 नवंबर 2022 से 19 नवंबर 2022 तक निर्धारित की गई है।
परीक्षा फार्म की हार्ड कॉपी एवं नामिनल रोल की दो प्रतियों के साथ विश्वविद्यालय के परीक्षा सामान्य अनुभाग में जमा करने की अंतिम तिथि 21 नवंबर तक निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय कैंपस के छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट से स्वयं परीक्षा फार्म भरेंगे एवं परीक्षा फार्म और एम.आई.एस. शुल्क चालान विश्वविद्यालय के संबंधित संकाय/विभाग में जमा करेंगे। विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालय के अर्ह छात्रों की परीक्षा हेतु परीक्षा फार्म संबंधित महाविद्यालयों को पूर्व में आवंटित लॉगिन पासवर्ड से महाविद्यालय द्वारा भरा जाएगा।
बिना प्रवेश पत्र के छात्र को किसी भी दशा में परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी।