गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के अंग्रेजी विभाग में परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के चार दिन तक चलने वाले प्रेजेंटेशन का आज समापन हुआ। विद्यार्थियों ने अलग-अलग टॉपिक्स पर अपना प्रेजेंटेशन बनाया। विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि ऑनलाइन शिक्षा एवं टीचिंग विद टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। माननीय कुलपति प्रो. राजेश सिंह जी से इस तरह की एक्टिविटीज़ को बढ़ावा देने का सुझाव निरंतर मिलता रहता है, जिसके अनुक्रम में शिक्षण की बदलती प्रणाली के अनुरूप ही विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
प्रो. शुक्ला ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने प्रेजेंटेशन को बहुत बेहतर तरीके से बनाया। प्रारंभ में कुछ विद्यार्थियों को स्टेज फोबिया के वजह से डर लग रहा था, उन्हें शिक्षकों द्वारा प्रोत्साहित किया गया एवं स्टेट फोबिया को ओवरकम करने का टिप्स भी दिया गया, जिसके बाद उन्होंने अपने प्रेजेंटेशन को थोड़ी हिचकिचाहट के बाद पूरे आत्मविश्वास के साथ प्रेजेंट किया।
एम. ए. प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी कीर्ति सिंह, हेरा फातिमा, अभिलाषा पाण्डेय, बेबी सिंह ने बताया कि विभाग में पीपीटी फॉर्म में प्रेजेंटेशन का पहल बहुत ही सराहनीय हैं, इससे न केवल हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हैं बल्कि हमें कई नई चीज़ों को जानने का मौका भी मिला हैं।
विभाग के विभिन्न शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के प्रेजेंटेशन का मूल्यांकन किया गया।
पियर टीचर्स ने भी किया मार्गदर्शन
विभागाध्यक्ष प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि परास्नातक तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थी नितेश सिंह, पीयूष सिंह, सत्यम कुमार, संगम चतुर्वेदी,सोनल यादव पियर टीचर के तौर पर अपने जूनियर्स का मार्गदर्शन एवं उनके काउंसलिंग का कार्य किया। प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थी दिव्य प्रकाश, शिल्पा सिंह, अक्षिता दत्ता, सिद्धार्थ उपाध्याय एवं विशाल मिश्रा ने वालंटियर के तौर पर पीपीटी प्रेजेंटेशन में अपना सहयोग दिया।