गोरखपुर विश्वविद्यालयः रानी लक्ष्मीबाई की जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर। राष्ट्रीय कला मंच गोरखपुर महानगर गोरक्ष प्रांत एवं ललित कला एवं संगीत संकाय के संयुक्त तत्वाधान में रानी लक्ष्मीबाई जयंती नारी शक्ति दिवस के रूप में ललित कला एवं संगीत संकाय दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पूरे हर्ष के साथ मनाया गया जिसमें 3 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जो क्रमशः चित्रकला मेहंदी व रंगोली रही।
200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया और अपने रचनात्मकता से रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि अर्पित की।

छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गई कृतियां देखने में मंत्रमुग्ध कर देने वाली थी। किसी ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य एवं पराक्रम को दर्शाया तो किसी ने अपनी रचनात्मकता से उनके अतुल्य बलिदान को।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विभागाध्यक्ष ललित कला एवं संगीत विभाग प्रो० सत्येंद्र सिंह एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य एवं गोरक्ष प्रांत की प्रांत प्रमुख प्रो० उमा श्रीवास्तव अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को अलंकृत किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रो० उमा श्रीवास्तव जी का कहना हैं कि “रानी लक्ष्मीबाई जी का जीवन हम सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणादाई है उनके जीवन से हम प्रेरणा लेकर आगे चलकर हमारे राष्ट्र को समर्पित राष्ट्र के हित के लिए निरंतर कार्य करते रहें हमें स्वयं को सीमित ना करते हुए सर्वांगीण रूप से विकसित करना है।”
कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि प्रो ० सत्येंद्र सिंह जी ने कहा “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद निरंतर इस प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रम कराता रहता है जिससे सभी को एक प्लेटफार्म एक मंच प्रदान किया जाता है इसमें सभी छात्र छात्राओं को सहर्ष अपना प्रतिभाग सुनिश्चित करना चाहिए क्योंकि प्रतिभाग से ही हमारे कार्यों में निखार आता है और हमें स्वयं को कुछ चीजों तक सीमित नहीं करना चाहिए बल्कि कला की विभिन्न विधाओं में स्वयं को विकसित करते हुए राष्ट्र को समर्पित राष्ट्र के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए ताकि राष्ट्रीय पटल पर हमारे गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत संकाय का परचम लहराता है।” इस कार्यक्रम में संयोजिका के रूप में ललित कला एवं संगीत संकाय के संकाय अध्यक्ष प्रो० उषा सिंह उपस्थित रही तथा निर्णायक की भूमिका में ललित कला संकाय के सहायक आचार्य डॉ गौरी शंकर चौहान जी उपस्थित रही।
इसका इस कार्यक्रम में आयोजित तीन विधाओं में हुए प्रतियोगिता के विजई प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कला मंच गोरक्ष प्रांत के संयोजक श्री सूरज चौहान जी, श्री आकाश, राष्ट्रीय कला मंच गोरखपुर महानगर के प्रमुख अभिषेक श्रीवास्तव जी, राष्ट्रीय कला मंच गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयोजक सात्विक श्रीवास्तव जी एवम् राष्ट्रीय कला मंच गोरखपुर महानगर के कार्यकर्ता शिवम गुप्ता जी, प्रिया गुप्ता जी एवं आलोक गुप्ता जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *