गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह से विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व प्रति कुलपति प्रो. एस.के. दीक्षित ने शिष्टाचार भेंट की। प्रो. दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय एकेडमिक परिक्षेत्र में काफी अच्छा कार्य कर रहा है, इसी क्रम में नैक के मूल्यांकन के दृष्टिगत विभागों की प्रोफाइल निर्मित की जा रही हैं। इस कार्य में मैं विश्वविद्यालय के लिए किसी भी तरह से योगदान करने के लिए तत्पर हूँ। मैं विश्वविद्यालय का छात्र रहा हूँ तथा यहीं अध्यापन कार्य भी किया हूँ, मैं विश्वविद्यालय के चतुर्दिक विकास को देखकर अपने को गौरवान्वित महसूस करता हूँ।
इस अवसर पर प्रो0 दीक्षित ने कुलपति को श्रीमद् भगवत गीता भेंट की।