गोरखपुर। पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ. एस. के. मिश्रा ने दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह से मुलाकात कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन पर राष्ट्रीय स्तर पर बैठक के लिए विचार विमर्श किया।
बैठक में शिक्षा के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने वाली संस्था शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली तथा दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला ‘ज्ञानोत्सव-2079’ का आयोजन फरवरी माह में कराए जाने पर सहमति जताई गई। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पंजाब प्रान्त के अध्यक्ष डॉ. एस. के. मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला में एनईपी-2020 के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया जाएगा तथा उनके क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी। फरवरी माह में आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय कार्यशाला में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, यूजीसी चेयरमैन तथा विभिन्न प्रान्तों के कुलपतियों को आमंत्रित किया जाएगा। कार्यक्रम में विभिन्न उच्च शिक्षा संस्थाओं के वरिष्ठ आचार्य, निदेशक तथा बड़ी संख्या में शिक्षाविद् भी शामिल होंगे।