गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग के सेवानिवृत्त आचार्य प्रो. प्रेमसागर चतुर्वेदी जी के असमयीक निधन पर प्रशासनिक भवन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अजय सिंह, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. नंदिता आईपी सिंह, अधिष्ठाता विधि संकाय प्रो. नसीम अहमद, प्रो. रजनीकांत पांडेय, कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह, परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार सहित विश्वविद्यालय के शिक्षकों कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।