गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कृषि एवं प्राकृतिक संस्थान द्वारा विश्व मृदा दिवस के अवसर पर विश्विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोग से एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में कृषि के स्नातक एवं स्नातकोत्तर के सभी छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा० जी० पी० राव एवं सलाहकार डा० एस० के० सिंह ने पौधरोपण किया तथा मिट्टी के संरक्षण एवं सही प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम के आयोजक डा० अलीमुल इस्लाम और सभी सहायक आचार्यों ने मृदा की अलग अलग विषयों पर छात्र एवं छात्राओं को जानकारी दी।