गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा है कि विश्वविद्यालय की एंड सेमेस्टर की परीक्षाएं तय समय सारणी के अनुसार ही होंगी। नैक की तैयारियों का अंग्रेजी विभाग में निरीक्षण के दौरान एक छात्रा के प्रश्न का जवाब देते हुए कुलपति ने कहा कि सीबीसीएस/ सेमेस्टर सिस्टम यह चुनौती हैं की हमें शिक्षण कार्य और परीक्षाओं को साथ-साथ सुनिश्चित करना है। कुलपति ने कहा कि अगर समय से परीक्षायें नहीं हुई तो पूरा सेमेस्टर विलंब हो जायेगा, जिसका नुकसान हमारे विद्यार्थियों को ही होगा। ऐसे में समय पर परीक्षा तथा मूल्यांकन सुनिश्चित करना हम सबकी जिम्मेदारी है। कुलपति ने कला संकाय में आधुनिक इतिहास विभाग, अर्थशास्त्र विभाग, अंग्रेजी विभाग तथा उर्दू विभाग का निरीक्षण किया।
इसके बाद कुलपति ने सभी अधिष्ठातागण तथा विभागाध्यक्ष महोदयों की भी बैठक की। कुलपति ने आव्हान किया कि सभी एक साथ मिलकर अपने विभागों को आकर्षक बनाने में सहयोग करें। रंग-रोगन, साफ- सफाई तथा मरम्मत के कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित करवाये।