गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत चल रही तैयारियों का जायजा लेने कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने सोमवार को एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक का निरीक्षण किया।
लगभग दो घंटे चले निरीक्षण के दौरान कुलपति ने एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में सीसीटीवी कैमरे बढ़ाने और खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों के मरम्मत का निर्देश दिया। साथ ही कमेटी हॉल को नेटवर्किंग से जोड़ने तथा समस्त विभागों अनुभागों की साफ-सफाई एवं रंग रोगन का निर्देश दिया। परीक्षा विभाग में निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. सिंह ने प्रत्येक डेस्क पर कार्यरत कर्मचारियों से मिलकर कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली तथा विद्यार्थियों से जुड़ी समस्याओं को सात दिवसों के भीतर उनके लिए निर्धारित डेस्क/खिड़कियों से ही निस्तारित करने का निर्देश दिया। साथ ही नामांकन अनुभाग को नामांकन और माइग्रेशन प्रमाण पत्र को ऑनलाइन करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. अजय सिंह, चीफ प्राक्टर प्रो. गोपाल प्रसाद, प्रो. विनय कुमार सिंह, प्रो. रामाश्रय सिंह, डॉ. सत्यपाल सिंह, कुलसचिव श्री विशेश्वर प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।