गोरखपुर। नैक मूल्यांकन की तैयारियों की चल रही समीक्षा के क्रम में कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने रसायन विभाग एवं वनस्पति विज्ञान विभाग का निरीक्षण किया।
कुलपति ने रसायन विज्ञान विभाग की तैयारियों पर असंतोष व्यक्त किया। कुलपति ने कहा कि नैक की तैयारियों से संबंधित समिति के निरीक्षण के बाद भी विभाग ने कोई कार्य नही कराया है। कुलपति प्रो राजेश सिंह ने बिना अवकाश लिए विभागाध्यक्ष प्रो सुधा यादव तथा डॉ गीता सिंह द्वारा विश्विद्यालय के बाहर प्रैक्टिकल लेने जाने पर नाराजगी जताई है।
विवि की स्थापना के समय बनाया गया कुलपति कार्यालय फिर से होगा क्रियाशील
कुलपति ने कहा कि गोरखपुर विश्वविद्यालय के पहले कुलपति का कार्यकाल रसायन विज्ञान विभाग के भवन में ही था। अब पुनः कुलपति महीने में कुछ दिन उसी कक्ष से कार्य करेंगें। उनका पूरा कार्यालय वही से कार्य करेगा। इसके लिए एक महीने के अंदर व्यवस्था की जायेगी।
कुलपति ने विभाग के सभी टूर, प्रोजेक्ट्स, प्रैक्टिकल लेने जाने पर नैक मूल्याकंन तक रोक लगाना का निर्देश दिया।
कुलपति ने कहा कि रसायन विज्ञान बहुत पुराना और प्रतिष्ठित विभाग रहा है। लेकिन वर्तमान में संसाधन, प्रयोगशालाये तथा बड़ी संख्या में शिक्षकों के बाद भी विभाग की स्थिति ठीक नही है। कुलपति ने बंद पड़ी स्नातक की दो प्रयोगशालाओं को जल्द से जल्द कार्य पूरा कर शुरू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर प्रयोगशाला का इंचार्ज शिक्षक को बनाया जाए।
शिक्षकों, पूर्व छात्रों के विवरण और विभागीय इतिहास के नामों से युक्त साइन बोर्डों को प्रवेश द्वार के समक्ष लॉबी में प्रदर्शन पर जोर दिया। उन्होंने कक्षाओं को साफ करवाने तथा उनके फर्श को ठीक करवाने का एवं टूटे हुए खिड़कियों के शीशों को बदलवाने का निर्देश दिया।
वनस्पति विज्ञान की तैयारियों पर जताई प्रसन्नता
कुलपति ने वनस्पति विज्ञान विभाग में नैक से संबंधित की जा रही तैयारियों को लेकर संतोष जताया। कुलपति ने पूरे विभाग की साफ-सफाई, व्यवस्थित लाइब्रेरी तथा लेक्चर रूम के लिए विभागाध्यक्ष प्रो पूजा सिंह और उनकी टीम की सराहना की। विभाग द्वारा खुद विद्यार्थियों के टॉयलेट की मरम्मत कराये जाने पर कुलपति ने विभागाध्यक्ष की सराहना की। इसके साथ ही विभाग में बीएससी क्लास रूम की छत के मरम्मत के लिए निर्देशित किया। विभाग में कुलपति ने छात्र एवं छात्राओं से वार्तालाप कर उनके समस्याओं को पूछा।
सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी को लीगल नोटिस
कुलपति ने भवन के ऊपर लगे सोलर पैनल की ठीक से रख-रखाव न करने की वजह से छत को हो रहे नुकसान के लिए सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी को लीगल नोटिस देने के लिए भी कुलसचिव को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान के रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर सुधा यादव, वनस्पति विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर पूजा सिंह, मुख्य नियंता प्रो गोपाल प्रसाद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय सिंह, कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह आदि मौजूद रहे।