गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बीए एलएलबी के विद्यार्थियों के लिए परीक्षा से पूर्व डाउट क्लियरिंग क्लासेस का आयोजन किया जा रहा हैं। बीए एलएलबी प्रोग्राम के समन्वयक प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया की परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली हैं एवं समय सारणी भी प्रकाशित हो चुकी है।
माननीय कुलपति प्रो. राजेश सिंह का मानना है कि विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के साथ ही उनके साथ वार्तालाप करके उनके समस्याओं का समाधान कक्षाओं में ही किया जाए। इसी क्रम में प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए डाउट क्लीयरिंग क्लासेस का आयोजन किया जा रहा हैं। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा पैटर्न एवं महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को दोहराने के साथ-साथ उनकी शंका का समाधान भी करना है। प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया अंग्रेजी विभाग में गत वर्ष इसका आयोजन किया गया था, जिसका फायदा विद्यार्थियों को मिला था एवं उनका आत्मविश्वास भी बड़ा था।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए प्रो. अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस कार्य के लिए तीन दिन निर्धारित किए गए हैं जिसकी समय सारणी श्री आशीष नाथ तिवारी एवं डॉ. अमित श्रीवास्तव द्वारा तैयार की जा रही हैं। यह कक्षाएं अगले सप्ताह से प्रारंभ होंगी।