गोरखपुर। नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने आज प्रशासनिक भवन के कमेटी हॉल में सभी अधिष्ठातागण, विभागाध्यक्षगण, समन्वयको, अधिकारीयो की महत्वपूर्ण बैठक की।
करीब 3 घंटे तक चली इस महत्वपूर्ण बैठक में कुलपति ने सभी संकायों तथा विभागों की तैयारियों की बिंदुवार समीक्षा की गई। कुछ विभागों को छोड़ सभी की तैयारियों पर कुलपति ने संतोष व्यक्त किया।
कुलपति सभी विभागध्यक्षो से कहा कि वह 20-30 पुरातन छात्रों, 10-20 विद्यार्थियों तथा 20 से 30 अभिभावकों की सूची आइक्यूएसी को भेज दें। जिससे नैक टीम के समक्ष पुरातन छात्र मीटिंग, स्टूडेंट रिव्यु मीटिंग तथा अभिभावकों के साथ रिव्यू मीट को सफलतापूर्वक संपन्न कराया जा सके।
कुलपति ने संकाय अध्यक्षों से कहा कि वह 10 विभागों की सूची प्रदान करें जिनमें से पांच से छह विभागों वो हो जिनकी उपलब्धियों को नैक टीम के समक्ष बेहतर तरीके से प्रस्तुत किया जा सके।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी विभागाध्यक्ष नैक टीम के समक्ष किया जाने वाला विभागीय प्रेजेंटेशन तैयार करें। इसके साथ ही नैक टीम के द्वारा मांगे गए दस्तावेजों को भी संकलित कर लें जिसमे अटेंडेंस रजिस्टर, किताबें तथा पेपर्स, स्लो लर्नर की सूची, विभागीय उपलब्धि, पेटेंट्स तथा नॉमिनेशन इत्यादि शामिल है।
बैठक में आइक्यूएसी को निर्देशित किया गया कि वो नैक टीम की सुविधा के लिए उस कक्ष की तैयारी कर ले जो कंप्यूटर, वाईफाई, टाइपिंग, प्रिंटिंग इत्यादि सुविधा से युक्त हो।
तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए कुलपति ने कहा कि अगले हफ्ते से विभागवार निरीक्षण फिर से शुरू किया जाएगा।
पूर्वांचल की संस्कृति को पेश करेगा विश्वविद्यालय
नैक टीम के समक्ष एक सांस्कृतिक प्कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कला तथा संगीत विभाग द्वारा इस कार्यक्रम में पूर्वांचल की संस्कृति को दर्शाया जाएगा।