गोरखपुर। नैक मूल्यांकन की तैयारियों की चल रही समीक्षा के क्रम में कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने भुगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान तथा संगीत एवं कला विभाग का निरीक्षण किया।
कुलपति ने भुगोल विभाग की तैयारियों पर असंतोष व्यक्त किया तथा कुलसचिव को विभागाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
कुलपति ने विभाग के सभी टूर, प्रोजेक्ट्स, प्रैक्टिकल लेने जाने पर नैक मूल्याकंन तक रोक लगाना का भी निर्देश दिया। कुलपति मरम्मत इत्यादि कार्यों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके लिए विभाग के सभी शिक्षकों में कार्य को विभाजित करने का आदेश दिया।
कुलपति ने गृह विज्ञान तथा कला एवं संगीत विभाग में कराये जा रहे कार्यों में तेज़ी लाने पर जोर दिया। कला एवं संगीत विभाग में कुलपति ने कक्षा में जाकर छात्र एवं छात्राओं से वार्तालाप कर उनके समस्याओं को पूछा।
मनोविज्ञान विभाग की तैयारियों पर जताया संतोष
कुलपति ने मनोविज्ञान विभाग में नैक से संबंधित की जा रही तैयारियों को लेकर संतोष जताया। पूरे विभाग की साफ-सफाई, व्यवस्थित लाइब्रेरी तथा लेक्चर रूम की सराहना की। कुलपति ने सभी विभागों के शीशों की सफाई तथा फर्श को मरम्मत कार्य करने का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो एसके सिंह, गृह विज्ञान की अध्यक्ष प्रो दिव्या रानी सिंह, कला तथा संगीत विभाग की अध्यक्ष प्रो ऊषा सिंह, तथा मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो अनुभूति दुबे, मुख्य नियंता प्रो गोपाल प्रसाद, कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद, वित्त अधिकारी संत प्रकाश सिंह तथा नैक मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।