गोरखपुर। नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने आज रक्षा अध्ययन, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्राणी विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित तथा आईसीटी सेल का निरीक्षण किया।
कुलपति ने रक्षा अध्ययन विभाग में तैयारियों पर प्रसन्नता जाहिर की। प्राणी विज्ञान विभाग की तैयारियों की सराहना करते हुए कुलपति ने विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वीना बत्रा कुशवाहा की को निर्देशित किया कि विभाग की लैब्स मे जो भी स्पीशीज तथा उपकरण हैं उनकी क्यूआर कोडिंग की जाए जिससे स्कैन करने के बाद सभी को उनके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सके। कुलपति ने भौतिक विज्ञान विभाग के निरीक्षण में भी निर्देशित किया कि सभी उपकरणों के बारे में क्यूआर कोडिंग के जरिये विस्तृत जानकारी दी जाए।
कुलपति ने भौतिकी विज्ञान विभाग में सुपरकंप्यूटिंग के लैब्स की खराब रखरखाव पर नाराजगी जताई तथा वित्त नियंत्रक और कुलसचिव को निर्देशित किया कि इस लैब की साइंटिफिक ऑडिट कराई जाए।
कुलपति ने विश्वविद्यालय के आईसीटी सेल भवन का भी निरीक्षण किया तथा वहां चल रही तैयारियों की खामियों पर अपना असंतोष जताया और कहा कि समन्वयक जल्द से जल्द नैक मूल्यांकन के पहले सभी तैयारियों को पूरा कर ले।