गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा के लिए नैक विशषज्ञों के टीम की दो-दिवसीय मॉक विजिट का पहला दिन 05 जनवरी का सम्पन्न हुआ।
मॉक विजिट टीम में नैक के पूर्व निदेशक डॉ ए एन राय, नैक की पूर्व सलाहकार डॉ के रमा तथा आइक्यूएसी के निदेशक प्रोफेसर अजय सिंह रहे।
टीम ने पहले दिन प्रथम सत्र में वनस्पति विज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी, जीव विज्ञान, रक्षा अध्ययन विभाग का भ्रमण किया तथा महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इसके बाद मॉक टीम के समक्ष प्रशासनिक भवन के कमेटी कक्ष में कुलपति प्रो राजेश सिंह ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय की IQAC के निदेशक ने भी अपना प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।
मॉक विजिट की शुरुआत वनस्पति विज्ञान विभाग से की गई। विभागध्यक्ष ने विशेषज्ञों की टीम के समक्ष अपना प्रेजेंटेशन पस्तुत किया।
द्वितीय चरण में रसायन विज्ञान, गणित एवं सांख्यिकी, भैतिकी विज्ञान, गृह विभाग तथा कंप्यूटर साइंस विभाग का निरीक्षण किया।
विशेषज्ञों की मॉक विजिट 06 जनवरी को भी जारी रहेगी।
मॉक पीयर टीम के समक्ष सभी विभागध्यक्ष, कोऑर्डिनेटर्स, का कल 4.30 बजे होगा प्रेजेंटेशन
कल मॉक पियर टीम के समक्ष सभी विभागों, इकाईयों तथा छात्रावासों का प्रेजेंटेशन भी किया जाएगा।