गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा के क्रम में कुलपति प्रो राजेश सिंह ने इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी तथा दीक्षा भवन स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज का निरीक्षण किया।
कुलपति ने अधिष्ठाता फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो रविशंकर सिंह को अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को जल्द से जल्द क्रियाशील करने का निर्देश दिया। कुलपति ने आईटी तथा कंप्यूटर साइंस के शिक्षकों से इंस्टिट्यूट में वाईफाई युक्त 200 कंप्यूटर्स की लैब तैयार करने का आदेश दिया है। इस लैब्स में ऑनलाइन परीक्षा कराने की भी व्यवस्था हो।
कुलपति इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज तथा होटल मैनेजमेंट की लैब्स का भी निरीक्षण किया तथा वहां चल रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान निदेशक स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम प्रो विनय सिंह, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ गोविंद राव, नियंता प्रो गोपाल प्रसाद, कोऑर्डिनेटर होटल मैनेजमेंट डॉ रुचिका सिंह मौजूद रहे।