गोरखपुर। एल-एल0 बी0 प्रथम वर्ष (प्रथम एवं द्वितीय सेमेस्टर), एल-एल0 बी0 द्वितीय वर्ष (तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर), एल-एल0 बी0 तृतीय वर्ष (पंचम एवं षष्ठम सेमेस्टर) वर्ष 2022 एवं बी0 ए0 एल-एल0 बी0 (तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर), बी0 ए0 एल-एल0 बी0 (पंचम एवं षष्ठम सेमेस्टर), विश्वविद्यालय / संबंधित महाविद्यालय के संस्थागत / भूतपूर्व वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षा में सम्मिलित अभ्यार्थियों की छुट्टी हुई ट्यूटोरियल / प्रैक्टिकल / मौखिक परीक्षा दिनांक 09.01.2023 दिन सोमवार को प्रातः 11:00 से विधि संकाय भवन, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में संपन्न होगी। सभी संबंधित परीक्षार्थी निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हो।
इसके पश्चात उपरोक्त के संबंध में कोई परीक्षा नहीं कराई जाएगी। यह जानकारी डॉ अभय चन्द मल्ल विसेन, संयोजक मौखिक परीक्षा 2022 ने दी।