गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में नैक मूल्यांकन के दृष्टिगत दिनांक 09.01.2023 से 14.01.2023 तक विश्वविद्यालय परिसर में शिक्षक / अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए घोषित शीतावकाश स्थगित कर दिया गया है।
केवल छात्र / छात्राओं के लिए दिनांक 09.01.2023 से 14.01.2023 तक विश्वविद्यालय में शीतावकाश घोषित किया गया है। साथ ही महाविद्यालयों में पूर्व निर्धारित दिनांक 09.01.2023 से 14.01.2023 तक शीतावकाश रहेगा। उक्त अवधि में कार्यालय खुले रहेंगे एवं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित रहेंगी। उक्त स्थगित अवकाश का शिक्षक / अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिकार अवकाश के रूप में उपभोग कर सकेंगे। यह जानकारी कुलसचिव ने दी।