गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद छात्रावास में दिनांक 12 जनवरी को ‘विवेकानंद जयंती’ के शुभ अवसर पर ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो अमृतांशु शुक्ला, आचार्य मनोविज्ञान एवं पूर्व प्राचार्य बुद्धा पीजी कॉलेज कुशीनगर, ने छात्रावास के परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने छात्रावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें किसी भी बात को स्वीकार करने से पहले उसकी तह तक जाने का प्रयास करना चाहिए, दूसरों की बात मान लेने की बजाय स्वयं विचार करना चाहिए और उचित होने पर ही विश्वास करना चाहिए। हम जैसा सोचते हैं वैसा ही बन जाते हैं, इसलिए हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं। हमें समाज में स्थापित होने के लिए जो भी काम मिला है उसे यथासंभव श्रेष्ठ तरीके से, समय से करना चाहिए अन्यथा हम पर से लोगों का विश्वास उठ सकता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्रावासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर अतिथियों के प्रेरणास्पद संबोधन का रसास्वादन किया।
कार्यक्रम का आयोजन और अतिथियों का स्वागत प्रो अनिल कुमार यादव, अभिरक्षक, स्वामी विवेकानंद छात्रावास द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ बृजेश कुमार अधिक्षक, स्वामी विवेकानंद छात्रावास के द्वारा किया गया।