गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 28.01.2023 (शनिवार) को वर्चुअल मोड में छात्र छात्राओं के इंटरव्यू होंगे, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव पद हेतु जारो एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड, मुम्बई कंपनी के लिए। NAAC एक्रेडिडेशन ए++ मिलने के बाद, जारो एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के प्लेसमेंट ड्राईव में विश्वविद्यालय से लगभग 260 छात्र छात्राओं ने भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। कुलपति प्रो राजेश सिंह के दिशा निर्देशन में प्लेसमेंट एंड काउन्सलिंग सेल द्वारा ये प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित किया जा रहा है।
जारो एजुकेशन सुश्री लवी शुक्ला (हेड मानव संसाधन) ने बताया कि अंडर ग्रेजुएट स्टुडेंट का सैलरी छ लाख तीस हजार रुपया सालाना होगी और पोस्ट ग्रेजुएट स्टुडेंट की सैलरी आठ लाख चौसठ हजार, चयनित अभ्यर्थियों के लिए ऑफर किया है जारो एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड ने।
शिक्षा क्षेत्र की उपरोक्त कंपनी रिक्रूट करना चाहती है उन आवेदकों को जो एनर्जेटिक है, बोल्ड है और रिस्क लेने के लिए तैयार है अपनी सेल्स टीम में।
कम्पनी के मानव संसाधन मैनेजर का ऐसा विश्वास है कि सेल्स हर किसी के बस की बात नही वो आवेदक जिनमे किलर इंस्टिंक्ट है और सेल्स में जिनका रुझान है और आवेदक जो ये महसूस करता है कि वो बना है सिर्फ शिक्षा उद्योग के लिए। वो युवा जो उनकी कंपनी के शिक्षा आधारित प्रोडक्ट को बेचने में खुद को पारंगत पाते है, उनको रिक्रूट करने में कम्पनी का इंटरेस्टेड हैं।
पोस्टिंग दे रही है चयनित अभ्यर्थियों को हैदराबाद, बैंगलोर, गुड़गांव, मुम्बई तथा न्यू दिल्ली, इत्यादि जगहों पर।
प्रथम चरण में समूह परिचर्चा के बाद अगले चरण के लिए चयनित अभ्यर्थियों का पर्सनल इंटरव्यू कंपनी के चीफ मैनेजर मानव संसाधन लेंगे और अंतिम चरण में कंपनी के मार्केटिंग हेड द्वारा मार्केटिंग स्किल का टेस्ट लिया जायेगा।
उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में बीबीए, एमबीए, बीकॉम, एमकॉम और एमएससी एग्रीकल्चर के छात्र छात्रा भाग ले रहे हैं।
फाइनेंस सेक्टर की प्रतिष्ठित कंपनी अन्नपूर्णा फाइनेंस का भी दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव होने वाला है।