गोरखपुर। जिला युवा संसद कार्यक्रम तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वाधान मे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर, देवरिया जिलों में गोरखपुर विश्वविद्यालय के गोरखपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों सन्नी कुमार सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, प्रकाश पाण्डेय, स्वाती सिंह, अंकिता तिवारी ने प्रतियोगिता में विजय हासिल करके राष्ट्रीय सेवा योजना तथा विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया।
प्रत्येक जिलो से 10-10 प्रतिभागी प्रतिभाग किये थे। जिसमें इन स्वयंसेवकों ने विजय हासिल किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 जितेन्द्र कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को बधाई दिया तथा राज्य स्तरीय होने वाली प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया तथा उन्होंने बताया कि विजेता स्वयंसेवकों को 01 फरवरी से होने वाली राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकेगें।