गोरखपुर। ईरान के मेजेनड्रॉन विश्वविद्यालय से अकादमिक एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत गोरखपुर विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग में कार्य करने आई युवा कॉस्मोलॉजिस्ट तथा रिलेटिविस्ट सुश्री जोरिह निकोई ने विश्वविद्यालय के केंद्रीय ग्रन्थालय का भ्रमण किया। सुश्री निकोई ने विश्वविद्यालय की समृद्ध लाइब्रेरी को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की।
विश्वविद्यालय के मानद ग्रंथालयी प्रो. विनय कुमार सिंह ने सुश्री जोरिह निकोई का स्वागत करते हुए कहा कि अकादमिक विनिमयों से भागीदार संस्थानों को शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग में बढ़ावा मिलता है। प्रो. सिंह ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय के नवीन पाठ्यक्रमों और पुरानी विरासत पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान गणित विभाग के प्रो. सुधीर कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे।