गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर के ललित कला एवं मंच कला संकाय तथा भारत में G20 कार्यक्रम के तहत दिनांक 04 फरवरी 2023 को पंचम वेद के निर्माता आचार्य भरतमुनि की जयंती के पूर्व संध्या पर “पूर्वाचार्य चित्र प्रदर्शनी” का आयोजन ललित कला एवं मंच कला संकाय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर अजय सिंह (अधिष्ठाता छात्र कल्याण) ने प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में प्रदर्शित समस्त कलाकृतियां हमारी परंपरा एवं संस्कृति से जुड़ी हुई हैं हमारे विद्यार्थियों ने अपनी पुरानी भारतीय परंपराओं को बखूबी दिखाने का प्रयास किया है। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आचार्य भरत मुनि ने अपने नाट्य शास्त्र में जिन विभिन्न रसों की चर्चा की है वह चित्र, मूर्ति, संगीत सहित समस्त कलाओं में निहित है बिना रस एवं भाव के कोई भी कला निर्जीव के समान है। जी-20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट के संयोजक प्रोफेसर हर्ष कुमार सिन्हा ने कहा कि यह हमारे लिए बहुत ही गौरव का विषय है की हमारा देश जी 20 सम्मेलन का अध्यक्षता कर रहा है जिससे निश्चित रूप से ही हमारे देश की कला संस्कृति तथा आर्थिक व्यवस्था के साथ-साथ समस्त दिशाओं में व्यापक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। इस अवसर पर ललित कला एवं मंचकाला की अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर उषा सिंह ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए सभी विद्यार्थियों को इस प्रदर्शनी के आयोजन के लिए उन्हें हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉक्टर गौरीशंकर चौहान, डॉ प्रदीप कुमार साहनी, डॉक्टर शुभंकर दे, डॉक्टर प्रदीप राजोरिया तथा विभाग के समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।