गोरखपुर। पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 09 फरवरी, 2023 को दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ में किया गया। कार्यक्रम संयोजक डाॅ. मनोज तिवारी ने विद्यार्थियों को निबन्ध के लिए पं. दीनदयाल जी के विचारोें, सिद्धान्तों एवं कृतियों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को निबन्ध लेखन हेतु मार्गदर्शित किया।
निबन्ध हेतु निर्धारित विषय 1. ‘‘एकात्मता एवं पं. दीनदयाल जी‘‘ विषय पर मोनी गुप्त, चन्दन सिंह, पम्मी कुमारी, राकेश यादव, विकास निषाद, सत्यवान, आराध्या विषय 2. ‘‘ग्रामीण विकास एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय जी‘‘ विषय पर आर्यन कुमार, रोशनी मिश्रा, संदीप कुमार, सोनू कुमार, खुशबू, वर्तिका विषय 3. ‘‘पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की अन्त्योदय की संकल्पना’’ विषय पर शैलेष कुमार, कुनाल सिंह, राम जनक यादव, दिव्यांश राय एवं दीपक दूबे, प्रेमलता प्रजापति आदि ने निबन्ध लेखन में भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों एवं छात्रों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन दीनदयाल शोधपीठ के निदेशक डाॅ. संजीत कुमार गुप्ता ने किया।