गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में सहायक आचार्य पद के लिए लिखित परीक्षा विद्यालय परिसर स्थित दीक्षा-भवन में दिनांक 26.02.23 दिन रविवार को तीन पालियों में होना है।

प्रथम पाली तक 9:00 बजे से 10:00 बजे तक, द्वितीय 11:00 बजे से 12:00 बजे तक तृतीय पाली 1ः00 बजे से 2:00 बजे तक होना सुनिश्चित है। अतएवं समस्त परीक्षार्थी विद्यालय परिसर स्थित मुख द्वार के बगल में बने साइकिल स्टैंड में अपने वाहन पार्किग करने के उपरांत की परीक्षा स्थल (दीक्षा-भवन) पर जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थियों को अपने साथ परीक्षा सामग्री को छोड़कर के मोबाइल, केल्कुलेटर व अन्य कोई भी इलेक्ट्रानिक वस्तु, बैग इत्यादि परीक्षा केंद्र पर ले जाना प्रतिबंधित है।

यदि कोई अभ्यर्थी/परीक्षार्थी मुख्यालय के बाहर से आ रहे हैं तो वह अपने मोबाइल एवं बैग नियंता कार्यालय में बने प्रॉपर्टी काउंटर पर 30 मिनट (आधा घंटा) पहले जमा करके ही परीक्षा केंद्र जाएंगे। यह जानकारी नियंता ने दी।