गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में सहायक आचार्य पद एवं सहायक लाइब्रेरियन पद के लिए लिखित परीक्षा दिनांक 26.02.23 दिन रविवार को सकुशल सम्पन्न हुई।
कुल 1075 अभ्यर्थियों में से 554 अभ्यर्थी तीन पालियों में आयोजित परीक्षा में शामिल हुए।
प्रथम पाली की परीक्षा 9:00 बजे से 10:00 बजे तक, द्वितीय 11:00 बजे से 12:00 बजे तक तृतीय पाली 1ः00 बजे से 2:00 बजे तक सम्पन्न हुई।
प्रथम पाली में भूगोल, मध्यकालीन इतिहास, प्राचीन इतिहास, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र विषयों में सहायक आचार्य तथा असिस्टेंट लाइब्रेरियन पद की परीक्षा आयोजित हुई।
द्वितीय पाली में महायोगी गुरु गोरक्षनाथ शोधपीठ में सहायक आर्चाय पद के लिए तथा तृतीय पाली में प्रौढ़ शिक्षा एवं सत्र प्रसार विषय में सहायक आचार्य पद के लिए परीक्षा संपन्न की गई।
परीक्षा के सुचितापूर्ण एवं पारदर्शी संचालन के लिए पूरी परीक्षा प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी गयी है।