गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर युनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा दिनांक 27 फरवरी को आनलाइन मोड में छात्र छात्राओं के इंटरव्यू हुए थे, बिजनेस डेवलेपमेंट काउंसलर के पद हेतु प्लैनेट स्पार्क प्राईवेट लिमिटेड, गुड़गांव में। कई चरणों में चलने वाली कंपनी की चयन प्रक्रिया में लगभग एक हफ्ते का समय लगा।
प्लैनेट स्पार्क कंपनी के लिए अंतिम चरण के बाद विश्वविधालय की मेधावी छात्रा सुश्री दिव्या यादव का चयन किया है, इनका चयन छ लाख पचास हजार चार सौ रुपए के वार्षिक पैकेज पर हो गया है ।
प्लैनेट स्पार्क की सुश्री श्रेष्ठा सिंह (वरिष्ट प्रबंधक मानव संसाधन) द्वारा ये सुचना दी गई है।
कुछ दिनो पूर्व में प्री ग्रेड में चार छात्राओं के चयन और जारो एजूकेशन में विश्वविद्यालय की नवोदित प्रतिभाओं ने कॉरपोरेट जगत में अपने ब्रांड दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की पहचान बनाई, उसी कड़ी में प्रख्यात कम्पनी प्लैनेट स्पार्क प्राईवेट लिमिटेड में सुश्री दिव्या यादव का चयन हो गया।
विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश सिंह के दिशा निर्देशन में छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट दिलाने के लिए सतत प्रयत्नशील है। A++ ग्रेड मिलने के बाद लगातार कई सारी ब्लू चिप कंपनियां दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट में पार्टिसिपेट कर रही हैं, विश्वविद्यालय के मेधावी छात्र छात्राओं के चयन हेतु।
पिछले कुछ दिनों में लर्निंग रूट, गीतांजलि होम एस्टेट और त्रिवेणी अलमीरा ने दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एमबीए बीबीए छात्र छात्राओं के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया। जिसमे छात्र छात्राओं ने काफी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया है, जिसके परिणाम स्वरूप छात्र छात्राओं का चयन विभिन्न कम्पनी में लगातार हो रहा है
उपरोक्त प्लेसमेंट ड्राइव के सन्दर्भ में बताना है कि विश्वविद्यालय का प्रतिभा सम्पन्न छात्र छात्राओं ने कापोरेट जगत में अपनी धमाकेदार शुरुआत की है।
उक्त प्लेसमेंट ड्राइव में विश्वविद्यालय के नौ दर्जन स्टूडेंट्स से ज्यादा छात्र छात्राओं ने भाग लिया था। जो एमबीए, बीबीए, बीकॉम और एमकॉम कोर्स कर रहे हैं दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में।
गूगल मीट द्वारा कई चरणों में समूह चर्चा और प्रारंभिक इंटरव्यू के बाद फाइनल इंटरव्यू के लिए दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से, इन चार छात्र छात्राओं ने क्वालीफाई किया था, आयुष विश्वकर्मा, सुश्री हिमालिका सरीन, नित्या राज श्रीवास्तव और सावित्री यादव इत्यादि ने। जिसमे से प्लैनेट स्पार्क प्राईवेट लिमिटेड ने दिव्या यादव का फाइनल इंटरव्यू के बाद चयन किया इस पैकेज पर।
कंपनी के मार्केटिंग हेड द्वारा रीजनल ऑफिस में मार्केटिंग स्किल का टेस्ट लिया गया था। जिसमें काफी शानदार प्रदर्शन किया था, चयनित छात्रा सुश्री दिव्या यादव बीकॉम थर्ड ईयर की परीक्षा के उपरान्त अपना कॉरपोरेट कैरियर आरंभ करने वाली हैं।
सुश्री दिव्या यादव के चयन पर डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के विभागाध्यक्ष डॉ सत्यपाल सिंह और समन्यवक डा स्वर्णिमा सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभ कामना दी।