गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में पठन-पाठन तथा कक्षाओं का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह के निर्देश पर एक उच्च स्तरीय समिति द्वारा कला संकाय भवन में जा कर कक्षाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया।
पांच सदस्यीय समिति में अधिष्ठाता कला संकाय प्रो नंदिता सिंह, प्रो राम आसरे सिंह, प्रो अजय सिंह, कुलसचिव विशेश्वर प्रसाद तथा परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार शामिल थे।
समिति ने 09 बजे से 10 बजे तथा 10 बजे से 11 बजे तक संचालित होने वाली कक्षाओं के आकस्मिक निरीक्षण किया तथा एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर कुलपति को सौंपी।
समिति द्वारा दी गयी रिपोर्ट में पाया गया कि 09 बजे से 10 बजे तक कि कक्षाएं केवल अर्थशास्त्र तथा अंग्रेजी में नियमित शिक्षको द्वारा ली जा रही थी। बाकी बची 09 बजे से 10 बजे तक कि कक्षाओं में हिंदी, इतिहास, प्राचीन इतिहास, मनोविज्ञान तथा राजनीति विज्ञान में शिक्षण कार्य शोध अध्येताओं द्वारा अध्यापन कार्य करते पाया गया।
प्रातः सत्र 10 बजे से 11 बजे तक की कक्षाओं में प्राचीन इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, हिंदी, संस्कृत तथा अंग्रेजी में कक्षाएं नियमित शिक्षकों द्वारा ली जा रही थी। इसके अतिरिक्त इतिहास, प्राचीन इतिहास, राजनीति विज्ञान, शिक्षा शास्त्र में शोध अध्येताओं द्वारा अध्यापन कार्य करते पाया गया।
समिति ने पाया कि उर्दू विभाग के सभी शिक्षक उपस्थित थे लेकिन कोई विद्यार्थी कक्षा में उपस्थित नही था। उर्दू तथा इतिहास के विभागाध्यक्ष सुबह 09 बजे से विभाग में उपस्थित थे।