गोरखपुर विश्वविद्यालयः दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा आईसीएमआर के रीजनल रिसर्च सेंटर के बीच हुआ एमओयू पर हस्ताक्षर, एक दूसरे संस्था की रिसर्च फैसिलिटी के प्रयोग करने की होगी अनुमति

गोरखपुर विश्वविद्यालय

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय तथा आईसीएमआर के रीजनल रिसर्च सेंटर के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है।

कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह तथा रीजनल सेंटर के डायरेक्टर डॉ रजनीकांत के मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया।
कुलपति प्रो राजेश सिंह ने कहा कि एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थाओं के विद्यार्थियों को एक दूसरे संस्था की रिसर्च फैसिलिटी के प्रयोग करने की अनुमति दी गई है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के विद्यार्थी शोध के लिए रीजनल रिसर्च सेंटर के सुपरवाइजर तथा को-सुपरवाइजर चुन सकते हैं तथा रीजनल रिसर्च सेंटर के विद्यार्थी विश्वविद्यालय से सुपरवाइजर तथा को-सुपरवाइजर चुन सकते हैं।

एमओयू के अंतर्गत यह भी व्यवस्था की गई है कि रीजनल रिसर्च सेंटर में आने वाले जेआरएफ तथा फेलोशिप प्राप्त विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में सीधे साक्षात्कार के जरिए प्रवेश प्राप्त करने की व्यवस्था की जायेगी और उन्हें लिखित प्रवेश परीक्षा में नहीं शामिल होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *