गोरखपुर। नैक ग्रेडिंग में ए++ रैंक हासिल कर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एक बड़ी लकीर खींच है। उक्त बातें विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग के भूतपूर्व अध्यक्ष प्रो. सी. बी सिंह ने कही। अवसर था राजनीति विज्ञान विभाग में नैक मूल्यांकन में ए++ ग्रेडिंग प्राप्त होने के उपलक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम का, जिसमें प्रो. सी. बी सिंह बतौर मुख्य अतिथि छात्र छात्राओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कुलपति प्रो राजेश सिंह के नेतृत्व की सराहना करते हुए नैक में ए++ ग्रेडिंग मिलना गर्व का विषय है। प्रो. सिंह ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षकों के साथ कोऑपरेशन तथा कोऑर्डिनेशन बनाना चाहिए तथा हमेशा सीखते रहना चाहिए, अन्यथा सिर्फ डिग्री प्राप्त करना किसी काम का नही होगा। राजनीति विज्ञान विभाग विश्वविद्यालय के स्थापना के समय से ही नित नई ऊंचाइयों को छूता रहा है। विभाग के छात्र प्रतिवर्ष उच्चतम पदों को हासिल कर विभाग को हमेशा से समृद्ध बनाते रहे हैं।
बतौर विशिष्ट अतिथि कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. नंदिता आई. पी. सिंह ने नैक मूल्यांकन में ए++ ग्रेड हासिल करने पर सभी को बधाई देते हुए नैक में ए++ ग्रेड हासिल करने में विश्वविद्यालय के सभी सदस्यों द्वारा की गई मेहनत तथा लगन पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि हम होंगे कामयाब से शुरू हुआ यह सफर हम कामयाब हो गए तक पहुंच चुका है। सभी शिक्षक, अधिकारी तथा छात्रों की कड़ी मेहनत और लगन के बावजूद ही यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के नाम हो सकी है।
राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रुसीराम महानंदा ने विभाग की उपलब्धियों तथा आगामी योजनाओं से सबको परिचय करवाया। उन्होंने बताया कि राजनीति विज्ञान विभाग की तरफ से स्थापित किए गए इलेक्शन स्टडी सेल ने पिछले चुनाओं में शत प्रतिशत सही रिपोर्ट बनाकर राजनीति विज्ञान विभाग को और समृद्ध बनाया है। शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजनीति विज्ञान विभाग नई शिक्षा नीति के अंतर्गत कोर्स संचालित कर रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में परास्नातक के छात्रों द्वारा गाए ‘हम होंगे कामयाब एक दिन’, ‘हर घड़ी बदल रही है रूप जिंदगी’ जैसे गीत जैसे ही कान में पड़े उपस्थित सभी लोगों के चेहरे पर खुशी बिखेर की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. महेंद्र कुमार सिंह ने नैक मूल्यांकन में ए++ ग्रेड हासिल करने में अपना योगदान देने वाले सभी प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने नैक ग्रेड में ए++ ग्रेड हासिल करने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अमित उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर प्रो. राजेश सिंह, प्रो. रजनीकांत पांडेय, प्रो. निशा जायसवाल, प्रो. विनिता पाठक, प्रो. गोपाल प्रसाद, डॉ. अमित उपाध्याय, डॉ. महेंद्र सिंह तथा अरुण मिश्रा, अपूर्व राय, अभिषेक पटेल, दुर्गा, कीर्ति, मानसी, सरिता, प्रीति, कमलेश आदि परास्नातक तथा शोध के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।