गोरखपुर विश्वविद्यालयः विश्व क्षयरोग दिवस (टी0बी0) पर विशेष कार्यक्रम का किया गया आयोजन

गोरखपुर विश्वविद्यालय

जन सहयोग की शक्ति से टी0बी0 मिटेगा हर बस्ती सेः- डाॅ0 गणेश कुमार यादव

गोरखपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर एवं जिला अस्पताल क्षय रोग विभाग के तत्वाधान में विश्व क्षयरोग दिवस (टी0बी0) पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 गणेश कुमार यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी, गोरखपुर ने कार्यक्रम का सुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा दीप प्रज्जवलित एवं माल्र्यापण किये। मुख्य अथिति ने अपने सम्बोधन में कहा कि क्षय रोग माइक्रोबैक्टीरिया टयूबरकुलोसिस नामक जीवाणु के कारण होता है। जो लगभग 200 सदस्यों वाले माइक्रोबैक्टीरियासी परिवार सम्बन्धित है जो मनुष्य में टी0बी0 कुष्ट रोग के कारण बनते है।

विशिष्ट अतिथि डाॅ0 विराट स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि जब पलमोनरी टी0बी0 से कोई व्यक्ति खासता-छिकता है तो वह टी0बी0 के कीटाणु को हवा में फैला देता है। कार्यक्रम अधिकारी, डाॅ0 सुशील कुमार ने कहा कि हर वर्ष टी0बी0 के विनाशकारी स्वास्थ्य सामाजिक और आर्थिक परिमाणों के बारे में जन-जागरूकता बढ़ाने और वैश्विकी टी0बी0 महामारी को समाप्त करने के प्रयासों को तेज करने के लिए किया जाता है। राष्ट्री सेवा योजना के समन्वयक डाॅ0 जितेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का आभार ज्ञापन किया कार्यक्रम में डाॅ0 दीपक कुमार चतुर्वेदी, विश्व स्वास्थ्य सलाहकार, अभय नारायण मिश्रा जिला समन्वयक क्षय रोग, वेद प्रकाश पाठक, कोर्डिनेटर, डाॅ0 विनोद यादव, प्राचर्य अधिक से अधिक संख्या में स्वयंसेवक/स्वयंसेविकाएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *