गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के माननीय कुलपति प्रो राजेश सिंह जी की अध्यक्षता में पूर्वांचल इनक्यूबेशन काउंसिल एवं जीरो वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर के सीईओ, डायरेक्टर, मैनेजर, कोऑर्डिनेटर तथा टीम की बैठक हुई।
बैठक में इनक्यूबेशन कौंसिल बिल्डिंग को सुसज्जित करने का निर्देश दिया गया। जीरो वेस्ट मैनेजमेंट सेंटर बनने वाले खाद क्वांटिटी और गुणवत्ता बढ़ाने का टीम को निर्देश दिया तथा रविवार को भी जीरो वेस्ट केंपस सेंटर को क्रियाशील रखने का भी निर्देश दिया और जीरो वेस्ट केंपस सेंटर में नए खाद बनाने की मशीन और पैलेट मशीन लगवाने तथा कंपनी के तौर पर रजिस्टर करवाने को कहा। पूर्वांचल इनक्यूबेशन काउंसिल में स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने और विभिन्न क्षेत्रों से नए स्टार्टअपस को जोड़ने का निर्देश दिया।
आवेदनार्थी प्रदेश व देश के किसी भी हिस्से का हो सकता है। आवेदन करने हेतु नीचे दिये गये लिंक https://ddugu.ac.in/picichome.aspx पर जाकर एप्लीकेशन फार्म भर कर पूर्वांचल इनक्यूबेशन के मेल आईडी [email protected] पर भेजें। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर संपर्क कर पता कर सकते हैं।