गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के प्रथम दिवस का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय पर हुआ । इसके उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ.अजय कुमार श्रीवास्तव एम.डी. (चेस्ट मेडिसिन) रहे। डॉ श्रीवास्तव ने विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर “छय रोग व उससे बचाव हेतु उपाय” विषय पर एक विशिष्ट व्याख्यान दिया । अपने व्याख्यान में डॉ. श्रीवास्तव ने छय रोग के प्रति स्वयंसेवको व स्वयंसेविकाओं को उसके लक्षणों , बचाव के उपायों तथा सरकारी प्रयासों से अवगत कराया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जितेन्द्र कुमार समन्वयक, संचालन डॉ. के.सुनीता (कार्यक्रम अधिकारी)तथा आभार ज्ञापन डॉ. दुर्गेश पाल (कार्यक्रम अधिकारी) ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों स्वयंसेवक व स्वयंसेविकाये तथा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित रहें।